नालंदा में आज दंत चिकित्सा महाविद्यालय का उद्घाटन करेंगे सीएम

 

डीएनबी भारत डेस्क 

नालंदा जिले के लिए आज एक ऐतिहासिक दिन है क्योंकि आज ही 410 करोड़ रुपए की लागत से राजकीय दंत चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल पटना भागन बीघा रहुई का उद्घाटन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों होना है। इसको लेकर सारी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है। मुख्यमंत्री के आने को लेकर पूरे कॉलेज परिसर में सुरक्षा कर्मियों की भारी तैनाती की गई है। गौरतलब है कि इस कार्यक्रम की अध्यक्षता बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के द्वारा किया जाएगा।

गौरतलब है कि राजकीय दंत चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल पटना का शिलान्यास भी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों ही किया गया था और आज सोमवार यानी 12 दिसंबर को इसका उद्घाटन भी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथ को होना है। इस डेंटल कॉलेज में नर्स हॉस्टल गर्ल्स हॉस्टल बॉयज हॉस्टल डॉक्टर रेसिडेंट टाइप वन से लेकर 5 तक सही अधीक्षक आवासी बनाए गए हैं। राजकीय दंत महाविद्यालय और अस्पताल बिहार का दूसरा सबसे बड़ा दंत महाविद्यालय है। जहां दांतो के इलाज के अलावा सामान्य लोगों का भी इलाज किया जाएगा। मुख्य कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज में बने 500 क्षमता वाले ऑडिटोरियम में किया जाएगा जहां मुख्यमंत्री उप मुख्यमंत्री 3:00 बजे डेंटल कॉलेज पहुंचेंगे।

नालंदा से ऋषिकेश

biharcm Nitishdental collegeDNBDNB BharatNalandanitish kumar
Comments (0)
Add Comment