कुछ देर में सीएम नीतीश करेंगे पंचायत अध्यक्ष के साथ बैठक, चुनावी रणनीति पर देंगे निर्देश

लोकसभा चुनाव को लेकर सभी दल पूरा ताकत झोंक चुकी है और आगे भी कोई कसर नहीं छोड़ना चाह रही। इसी कड़ी में बिहार के मुख्यमंत्री जदयू अध्यक्ष भी लोकसभा चुनाव को लेकर एक तरफ चुनावी सभाएं कर रहे हैं तो दूसरी तरफ कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को आगामी चरण में होने वाले मतदान के लिए पंचायत अध्यक्षों के साथ वर्चुअल बैठक करेंगे। इस दौरान वे लोगों से स्थानीय स्तर पर फीडबैक लेंगे और उन्हें कई निर्देश भी देंगे।

वर्चुअल बैठक की तैयारी जदयू कार्यालय में पूरी कर ली गई है। इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ जदयू के कई अन्य नेता भी मौजूद रहेंगे। मुख्यमंत्री के जदयू कार्यालय आने की खबर से हलचल तेज हो गई है वहीं सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। इससे पहले मुख्यमंत्री 14 अप्रैल को भी पार्टी कार्यालय से वर्चुअल संवाद कर चुके हैं।

biharBihar newsBihar politicscm NitishjduNDAnitish kumarpoliticalpolitics