सीएम नीतिश कुमार ने किया नगर निगम इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का उद्घाटन।
डीएनबी भारत डेस्क
नालंदा जिला के रहुई प्रखंड में समाधान यात्रा विकास कार्यों का निरीक्षण करने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नगर निगम इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का उद्घाटन किया। उद्घाटन के बाद सीएम नीतीश कुमार ने कहा बिहार में जाति आधारित गणना सब के हित में है।सुप्रीम कोर्ट ने सरकार के पक्ष में दिया है फैसला।
उन्होंने कहा कि जाति आधारित गणना सबों के पक्ष में है। एक एक चीज़ की गणना होनी हैं। जातिय गणना केंद्र सरकार को करना है। बिहार सरकार सब कुछ की गणना करवा रही है जिसमे आर्थिक सर्वेक्षण भी शामिल है। जिससे विकास कार्य को आगे ले जाया जाएगा।
बिहार को विशेष राज्य दर्जा की मांग पर मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर कई वर्षों तक आंदोलन किया गया लेकिन केन्द्र सरकार इसे मानने को तैयार नहीं है। बावजूद उनकी पार्टी और सरकार बिहार को विशेष राज्य का दिलाने के लिए प्रयास करते रहेंगे। बताते चलें कि बिहार के मुख्यमंत्री कुमार समाधान यात्रा को लेकर एक दिवसीय दौरे पर नालंदा जिले में है।
नालंदा संवाददाता ऋषिकेश