16 फरवरी को बछवाड़ा की जगह अब समाधान यात्रा में मुख्यमंत्री पहुंचेगें बेगूसराय के चिलमिल पंचायत के कंकौल गांव में

मुखयमंत्री के समाधान यात्रा का 16 फरवरी को तय कार्यक्रम बछवाड़ा हुआ रद्द, अब सीएम समाधान यात्रा में पहुंचेगें बेगूसराय अनुमंडल के चिलमिल पंचायत के कंकौल गांव में, डीएम बेगूसराय ने लिया कार्यक्रम स्थल का जायजा, दिये आवश्यक दिशा-निर्देश।

मुखयमंत्री के समाधान यात्रा का 16 फरवरी को तय कार्यक्रम बछवाड़ा हुआ रद्द, अब सीएम समाधान यात्रा में पहुंचेगें बेगूसराय अनुमंडल के चिलमिल पंचायत के कंकौल गांव में, डीएम बेगूसराय ने लिया कार्यक्रम स्थल का जायजा, दिये आवश्यक दिशा-निर्देश।

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय में 16 फरवरी को प्रस्तावित मुख्यमंत्री के समाधान यात्रा के मद्देनजर बेगूसराय सदर प्रखंड अंतर्गत चिलमिल पंचायत के कंकौल स्थित मुख्य कार्यक्रम स्थल का डीएम बेगूसराय रोशन कुशवाहा ने जायजा लिया तथा उपस्थित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने कस्तूरबा बालिका विद्यालय परिसर, उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर, बेगूसराय सदर प्रखंड परिसर से संलग्न ग्रामीण क्षेत्र एवं बेगूसराय सदर प्रखंड परिसर अंतर्गत की जा रही तैयारियों का निरीक्षण किया तथा कार्यक्रम स्थल पर कार्ययोजना के अनुरूप ससमय तैयारियां पूर्ण करने संबंधी निर्देश दिया।

इससे पूर्व जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने आयुक्त मुंगेर प्रमंडल संजय कुमार सिंह को मुख्यमंत्री बिहार के प्रस्तावित कार्यक्रम के मद्देनजर की जाने वाली तैयारियों के संबंध के विस्तार से जानकारी दी। इसी कड़ी में उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था, विधि-व्यवस्था संधारण हेतु किए जाने वाले कार्यों, कस्तूरबा बालिका विद्यालय परिसर एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में शिक्षा विभाग द्वारा कराए जाने वाले कार्यक्रमों के अतिरिक्त बेगूसराय सदर प्रखंड परिसर अंतर्गत कार्यक्रम स्थलों पर विभिन्न विभागों यथा कृषि विभाग, जीविका, आईसीडीएस एवं महिला विकास निगम, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग, उद्योग विभाग, नगर एवं आवास विभाग, डीआरडीए आदि द्वारा विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन संबंधी प्रदर्शनी से संबंधित लगाए जाने वाले स्टालों एवं विभिन्न विभागों द्वारा मुख्यमंत्री योजना से दिए जाने वाले लाभों, विभिन्न विभागों से संबंधित परियोजनाओं, योजनाओं के उद्घाटन एवं शिलान्यास से संबंधित कार्यक्रमों के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी साझा की।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, बेगूसराय, अनुमंडल पदाधिकारी, बेगूसराय, विशेष कार्य पदाधिकारी, डीसीएलआर, बखरी, डीसीएलआर, मंझौल जिला कृषि पदाधिकारी, डीपीओ (एसएसए), डीपीओ (स्थापना), एडीएसएस, एडीडीई, एडीसीपी, बेगूसराय, कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल, बेगूसराय प्रखंड विकास पदाधिकारी, बेगूसराय सदर, अंचलाधिकारी, बेगूसराय सदर, जिलाध्यक्ष (जदयू) सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

#cmbihar
Comments (0)
Add Comment