राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री ने महान साहित्यकार स्व फणीश्वर नाथ रेणु  के जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी

राज्यपाल श्री राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर एवं मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने महान साहित्यकार स्व० फणीश्वर नाथ रेणु" जी की जयंती के अवसर पर जयप्रभा अस्पताल, कंकड़बाग, पटना के सामने स्थित पार्क में स्व० फणीश्वर नाथ "रेणु" जी की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी ।

राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महान साहित्यकार स्व फणीश्वर नाथ रेणु की जयंती अवसर पर जयप्रभा अस्पताल, कंकड़बाग, पटना स्थित पार्क में उनके आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

डीएनबी भारत डेस्क 

बिहार के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महान साहित्यकार स्व फणीश्वर नाथ रेणु की जयंती के अवसर पर जयप्रभा अस्पताल कंकड़बाग, पटना के सामने स्थित पार्क में स्व फणीश्वर नाथ “रेणु” की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

इस अवसर पर सूचना एवं जन-संपर्क विभाग के कलाकारों द्वारा आरती पूजन, बिहार गीत एवं महान साहित्यकार स्व फणीश्वर नाथ “रेणु” जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर आधारित गीतों का गायन किया गया ।

इस अवसर पर बिहार विधान परिषद् के सभापति देवेश चन्द्र ठाकुर, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, परिवहन मंत्री शीला कुमारी, विधान पार्षद रामवचन राय, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ एस सिद्वार्थ, स्व फणीश्वर नाथ रेणु ” की पुत्री नवनीता सिन्हा सहित अन्य परिजन, राज्य नागरिक परिषद के पूर्व महासचिव अरविन्द कुमार सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी महान साहित्यकार स्व फणीश्वर नाथ ” रेणु” की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी।

#cmbihar