वेतन नहीं मिलने से सूर्यगढा नगर परिषद के सफाई कर्मियों ने की हड़ताल

वेतन नहीं मिलने से नाराज लखीसराय जिले के नवसृजित सूर्यगढ़ा नगर परिषद के सफाई कर्मचारी गए हड़ताल पर। हड़ताल समाप्त कराने के लिए स्थानीय संकल्प संस्था के संस्थापक पप्पू केडिया ने की विशेष पहल

वेतन नहीं मिलने से नाराज लखीसराय जिले के नवसृजित सूर्यगढ़ा नगर परिषद के सफाई कर्मचारी गए हड़ताल पर। हड़ताल समाप्त कराने के लिए स्थानीय ‘संकल्प’ संस्था के संस्थापक पप्पू केडिया ने की विशेष पहल

डीएनबी भारत डेस्क 

वेतन नहीं मिलने से नाराज लखीसराय जिले के नवसृजित सूर्यगढ़ा नगर परिषद के सफाई कर्मचारी 2 दिनों से साफ सफाई कार्य ठप कर विधिवत रूप से हड़ताल पर चले गए हैं। जिससे सूर्यगढ़ा नगर परिषद क्षेत्र में गंदगी का अंबार लग गया है। कुछ दिन और सफाई कर्मियों की हड़ताल रही तो स्थिति काफी नारकीय हो सकती है। सफाई कर्मियों की मांग को देखते हुए जाने-माने समाजसेवी व संकल्प संस्था के संस्थापक पप्पू केडिया ने सफाई कम्स कर्मचारियों को समझा-बुझाकर तथा उनकी मांगों को मजबूती से नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी के समक्ष रखने एवं लंबित वेतन भुगतान कराने का आश्वासन दिया है।

बताते चलें कि पूर्व के महीनों में भी लंबित वेतन और अन्य मूलभूत मांगों को लेकर सफाई कर्मचारी हड़ताल पर चले गए थे जिसे संकल्प संस्था के संस्थापक पप्पू केडिया के विशेष पहल पर और सफाई कर्मचारियों की मांगों को पूरा करा कर हड़ताल समाप्त कराया गया था। अब देखना है कि सफाई कर्मचारी की मांगों को कब तक पूरा किया जाता है। वैसे संकल्प संस्था सफाई कर्मचारियों की मांगों को गंभीरता से लेते हुए हड़ताल समाप्त कराने की दिशा में विशेष पहल कर रहे हैं।

लखीसराय से सरफराज आलम

biharDNBDNB BharatLakhisarai
Comments (0)
Add Comment