डीएनबी भारत डेस्क
समस्तीपुर के नगर थाना क्षेत्र के भोला टॉकीज सिनेमा हाल के मालिक के घर आज अहले सुबह 3 बजे अपराधियों ने डकैती की घटना को अंजाम देते हुए जिले के कानून व्यवस्था पर एक बहुत बड़ा प्रश्नचिन्ह लगा दिया है। करीब 50 लाख रुपये से अधिक मूल्य के आभूषण और नगदी लूट कर आराम से अपराधी भाग निकले। पीड़ित के मुताबिक अपराधियों की संख्या 10 के आसपास थी। सभी अपराधी अपने मुंह को गमछा एवं चादर से ढके हुए थे, और पूरी तरह हथियारों से लैस बताए गए हैं। घर की सुरक्षा के लिए 4 दरवाजे के तालों को तोड़ कर सभी घर के अंदर घुसे थे। इस दौरान घर मे जगह जगह लगे सीसीटीवी कैमरे को भी तोड़ दिया। साथ ही जाते वक्त सीसीटीवी का डीवीआर भी नोच कर अपराधी लेते गए।
जिस घर मे डकैती हुई उसमे सिनेमा हॉल के मालिक भोला सिंह के भाई अनिल सिंह का भी परिवार रहता है। पूरे घर में रखे गोदरेज, अलमीरा के अलावे अटैची एवं अन्य सुरक्षित जगहों पर रखें गए आभूषण एवं नगदी पूरी तरह लूट कर चलते बने। भोला टॉकीज सिनेमा हॉल के मालिक के बेटे राजू सिंह ने लगभग 50 लाख रुपए के आभूषण एवं नगदी लूट लिए जाने की बात कही है। लूटपाट के दौरान अपराधियों ने राजू सिंह की विधवा बहु मधुलिका सिंह एवं परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मारपीट भी की। परिवार के सभी सदस्यों को गन पॉइंट पर बंधक बनाते हुए अपराधियों ने करीब एक घण्टे तक घर के हर बक्से अलमीरा को तोड़ कर सभी कीमती सामान लूट लिए।
शहर के पॉश इलाके में होने के बावजूद पुलिस घटना के करीब दो घंटे बाद मौके पर पहुंची। इस कैंपस में कई और परिवार रहते है लेकिन लेकिन उन्हें घटना की जानकारी तब हुई जब अपराधी निकल गए थे। पुलिस घटनास्थल की पड़ताल कर अपराधियों की धरपकड़ की कोशिश में जुटी हुई है। इस भीषण डकैती की जानकारी मिलने पर पूरे शहर में दहशत का माहौल बना हुआ है। एसपी ह्रदय कांत ने घटनास्थल का जायजा लेकर बताया कि अज्ञात अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस हर संभव प्रयास में लग गई है। जासूसी कुत्ते को भी मंगवाया जा रहा है जल्द ही इस मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा।
समस्तीपुर से अनिल चौधरी