डीएनबी भारत डेस्क
लोकसभा चुनाव बेगूसराय में भी छींट फुट घटनाओं के बाद शांति पूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। और चुनाव परिणाम भी सामने आ गये हैं। ऐसे में सरकार की गठन और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बिहार में मीले जनादेश का फायदा बिहारियों को मिलना चाहिए।
इस बात को लेकर वीरपुर प्रखंड क्षेत्र के नौला, डीह, भवानंदपुर, वीरपुर पूर्वी, वीरपुर पश्चिम, गेंन्हरपुर, जगदर पर्रा पंचायत समेत अन्य आस पास के दर्जनों पंचायतों के गांव ग्राम समेत चौक चौराहों पर विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं समेत आम लोगों के द्वारा कवायद शुरू हो गया है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को सबसे पहले बिहार को विशेष राज्य के दर्जा समेत कम-से-कम तीन केंद्रीय मंत्रालय में रक्षा, स्वास्थ्य और शिक्षा के अलावे दो राज्य मंत्री में एक को पथ एवं कृषि तो दुसरे को रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय मिलना ही चाहिए।
लोग यह भी कह रहे हैं कि हम के संस्थापक सह पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी जी को भी चाहिए कि बिहार के विकास को लेकर उन्हें भी केंद्रीय मंत्री पद से ग्रामीण एवं विकास मंत्रालय हमेत समाज कल्याण विभाग जो भी स्वशर्त दे उसे हीं अपना समर्थन दें। चाहें वो एनडीए गठबंधन हो या इण्डिया गठबंधन।
बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट