समस्तीपुर: चुनाव में जो गड़बड़ कर रहा है चुनाव के बाद उससे लेंगे मुक्ति, मंत्री महेश्वर हजारी का बिना नाम लिए सीएम नीतीश कुमार ने कही बात

 

डीएनबी भारत डेस्क

समस्तीपुर:चौथे चरण में 13 मई को समस्तीपुर सुरक्षित और उजियारपुर लोकसभा सीट पर मतदान होना है । समस्तीपुर सुरक्षित सीट से एनडीए एलजेपी आर प्रत्याशी शांभवी चौधरी के समर्थन में चुनाव प्रचार करने के लिए सीएम नीतीश कुमार समस्तीपुर पहुंचे । जंहा कल्याणपुर प्रखंड के कालाजार मैदान में जनसभा का आयोजन किया गया ।

इस दौरान बिहार सरकार के मंत्री विजय कुमार चौधरी , अशोक चौधरी , राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर , एमएलसी डॉ तरुण कुमार सहित एनडीए गठबंधन के कई नेता मौजूद रहे । लेकिन उसे मंच पर स्थानीय जेडीयू विधायक और मंत्री महेश्वर हजारी नदारत दिखे।गौरतलब है कि जब से महेश्वर हजारी के बेटे सन्नी हजारी को समस्तीपुर सुरक्षित लोकसभा सीट से कॉंग्रेस ने अपना प्रत्याशी बनाया है।

महेश्वर हजारी पार्टी के किसी भी कार्यक्रम में शरीक नही हो रहे है। यह भी चर्चा है कि जेडीयू में रहते हुए वे गठबंधन धर्म का पालन नही कर पर्दे के पीछे से अपने पुत्र सन्नी हजारी के लिए माहौल भी बनाने का काम कर रहे है।नीतीश की जनसभा के दौरान भी कई वक्ताओं ने इस बात की शिकायत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से की।

सभा को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने लोगों से एनडीए उम्मीदवार शाम्भवी चौधरी को वोट देने की अपील की । इस दौरान मंत्री महेश्वर हजारी का बिना नाम लिए कहा कि चुनाव में जो गड़बड़ कर रहा है । चुनाव के बाद उससे मुक्ति ले लेंगे।

समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट