चुनाव की घोषणा होते ही आचार संहिता लागू, सात चरणों में होगा लोक सभा चुनाव, बेगूसराय में 13 मई को होगा मतदान

21 लाख 86158 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे जिसमें 1036694 महिला और 1149405 पुरुष मतदाता वही 59 थर्ड जेंडर शामिल है.

डीएनबी भारत डेस्क

देश मे लोकसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है । कुल सात चरणों में चुनाव होना है । चुनाव की घोषणा होते ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गए हैं. बेगूसराय मे 13 मई को मतदान होना है. बेगूसराय जिला प्रशासन के द्वारा चुनाव पूर्व की सारी कवायदें तेज कर दी गयीं है. रविवार को आयोजित एक संवाददाता  सम्मेलन को जिला अधिकारी रौशन कुमार ने बताया की जिला मे अधिसूचना की तिथि 18 अप्रैल, नामांकन की अंतिम तिथि 25 अप्रैल संबिक्षा की तिथि 26 अप्रैल नामांकन वापसी की तिथि 29 अप्रैल और मतदान की तिथि 13 मई और मतगणना की तिथि चार जून की होंगी. रौशन कुमार ने बताया की जिला मे कुल सात बिधानसभा क्षेत्र है.

जिसमे कुल 21 लाख 86158 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे जिसमें 1036694 महिला और 1149405 पुरुष मतदाता वही 59 थर्ड जेंडर शामिल है. रौशन कुमार ने बताया की जिला मे 2067 बूथों पर मतदाता होगा. डीएम ने बताया कि चुनाव की सारी तैयारियां पहले से ही की जा रही थीं. आज पॉलीटिकल पार्टी के साथ बैठक की गई है. वही आचार संहिता के मध्य नजर सारी कार्रवाई की जा रही है.

एसपी मनीष ने बताया की बीएसएफ की टुकरी प्राप्त हो चुकी है . मतदान के दिन सभी बूथों पर सशत्र बल तैनात होंगा.वही अपराधियों की धर पकड़ तेज कर दी गयीं है. चेकिंग पोस्ट बनाया जा रहा है. जिला मे स्वक्ष और निर्भीक तरीके से चुनाव होगा.

डीएनबी भारत डेस्क