चुनावी ड्यूटी में लगे तीन पैरा मिलिट्री के जवान हुए हीट वेव के शिकार, सदर अस्पताल और कल्याणबीघा ओपी में कराया गया भर्ती

 

एसडीपीओ टू संजय कुमार जायसवाल पहुंचे सदर अस्पताल

डीएनबी भारत डेस्क

नालंदा जिले में भीषण गर्मी  के दौरान एक जून को लोकसभा चुनाव मतदान का अंतिम चरण होना है। इसके लिए जिले में बाहर से पैरा मिलिट्री फोर्स को भी मंगाया गया है। भीषण गर्मी के कारण चुनाव के ड्यूटी में लगे पैरामिलिट्री के तीन जवान हीटवेव का शिकार हो गए।

दो जवानों को इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि एक जवान का इलाज कल्याण बीघा स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। बीएसएफ के जवान अतर सिंह और तेग बहादुर छत्री चुनावी ड्यूटी के लिए नालंदा जिला में प्रतिनियुक्ति किए गए थे। कल लोकसभा का चुनाव होना है लेकिन जिले में पड़ रही भीषण गर्मी का वह शिकार हो गए।

वहीं सूचना मिलने के बाद सदर एसडीपीओ टू संजय जायसवाल जवानों का हाल-चाल जानने के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल पहुंचे। जहां उन्होंने जवानों का हाल-चाल जाना। बीएसएफ के कंपनी कमांडर रामू बहादुर ने कहा कि जवान पीठासीन पदाधिकारी के साथ बूथ पर ड्यूटी करने के लिए आ गए थे। उन्होंने बताया कि इन्हें लू लग गया है। फिलहाल सभी का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है।

डीएनबी भारत डेस्क