चोरों ने भगवान को भी नहीं बक्सा, झमटिया घाट  मन्दिर से हजारो रुपये से भरा दानपेटी लेकर हुआ फरार

डीएनबी भारत डेस्क

बछवाड़ा थाना क्षेत्र के झमटिया गंगा घाट स्थित शिव मंदिर परिसर में शनिवार की रात अज्ञात चोरो ने मंदिर में रखी दानपेटी को लेकर फरार हो गया। इसकी जानकारी ग्रामीणों को रविवार सुबह मंदिर पहुंचने के बाद हुई। इसके बाद ग्रामीणों ने मंदिर से दानपेटी चोरी की सूचना बछवाड़ा थाना को दिया । बछवाड़ा थाना की पुलिस ने घटना पर मंदिर परिसर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गयी। लेकिन पुलिस छानबीन में किसी सही तथ्य पर नहीं पहुंच सकी। मन्दिर परिसर में शिव गंगा समिति के द्वारा लगाया गया सभी सीसीटीवी का तार कटा हुआ पाया गया।

वही मन्दिर परिसर में ग्राम प्रधान के अंश से भी सीसीटीवी लगाया गया है वह भी बंद मिला। पुलिस की हर कोशिश नाकामयाब रहा। बताते चले कि झमटिया गंगा धाम जो मिथिलांचल क्षेत्र का सबसे प्रसिद्ध गंगा घाट है। जहां पर मन्दिर परिसर के हर कोने कोने में सीसीटीवी लगा हुआ है। फिर भी चोरों को इसका कोई भय नहीं है। मन्दिर परिसर से चोरों ने इससे पूर्व दो बार चोरी की घटना को अंजाम दे चुका है। लेकिन किसी भी घटना आज तक उद्भेदन नहीं हो सका है। बछवाड़ा क्षेत्र में चोरी की घटना आम हो चुकी हैं। आए दिन गांव,ग्राम, बाजार अब तो भगवान को भी छोड़ने को तैयार नहीं हैं।

घटना को लेकर शिव गंगा समिति के अध्यक्ष लाल बहादुर यादव ने बताया कि एक भी दिन ऐसा नहीं होता जब चोरी की घटना ना हो। चोरी किया गया दान पात्र कार्तिक पूर्णिमा से दो दिन पूर्व से ही खोला नहीं गया था। पूर्णिमा के दिन हजारों श्रद्धालुओं का आगमन होता है। जिससे दान पात्र में चढ़ावा चढ़ाने वालों का तांता लगा रहता है। चोरी किया गए दान पात्र जो पूर्ण रूप से भरा हुआ था, लगभग दान पात्र में सत्तर से अस्सी हजार रुपया होगा जिससे चोरों ने चोरी कर लिया।

बार बार चोरी के घटना की सूचना बछवाड़ा पुलिस को दिया जाता है, लेकिन सिर्फ छानबीन का हवाला देकर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता हैं। इससे चोरों का मनोबल बढ़ता जा रहा है।

डीएनबी भारत डेस्क