चिराग पासवान को लेकर पूर्व डिप्टी सीएम रेणु देवी ने चिराग पासवान को हनुमान बताया, जहां हनुमान रहेंगे वहां कोई संकट नहीं होगा, राम और हनुमान एक दूसरे के बिना रह नहीं सकते

 

सम्मेलन का शुभारंभ पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने द्वीप प्रज्वलित कर किया।

डीएनबी भारत डेस्क

नालंदा-बिहार राज्य नोनिया बिन्द बेलदार महासंघ का जिलास्तरीय अधिकार सम्मेलन सह अभिनन्दन समारोह सोमवार को बिहारशरीफ के कर्पूरी भवन, टाउन हॉल में आयोजित किया गया।सम्मेलन का शुभारंभ पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने द्वीप प्रज्वलित कर किया। सभा को सम्बोधित करते हुए पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने कहा कि नोनिया बिन्द बेलदार समाज का उत्थान सरकार की प्राथमिकता है।

वहीं उन्होंने कहा कि बिहार में सीट शेयरिंग को लेकर NDA में कोई दिक़्क़त नहीं हैं। उन्होंने चिराग पासवान को BJP का हनुमान बताया। उन्होंने कहा कि जहां हनुमान जी रहेंगे वहां कोई संकट नहीं होगा। राम और हनुमान एक दूसरे को छोड़कर नहीं रह सकते हैं।

वहीं उन्होंने सीट शेयरिंग से पहले बड़ा दावा करते हुए कहा कि बिहार में बीजेपी का अपना जितना सीट पहले से है, उतने ही सीटों पर लड़ने का काम करेगी।वहीं उन्होंने तेजस्वी यादव के ऊपर कटाक्ष करते हुए कहा कि महिला सशक्तिकरण के नाम पर सिर्फ परिवार सशक्तिकरण का काम करती है। महिला सशक्तिकरण के साथ 17 महीना बनाम 17 साल की बात भी सिर्फ़ राजद का एक छलावा है।

डीएनबी भारत डेस्क