आरोपी भाई को पुलिस ने किया गिरफ्तार
डीएनबी भारत डेस्क
कैमूर जिला के रामगढ़ थाना क्षेत्र के नोनार गांव में हुए नीरज सिंह ईट पत्थर से कूंच कूंच कर हत्या, मामले का पुलिस ने किया खुलासा छोटे भाई की पत्नी के साथ अवैध सम्बन्ध में नीरज की हुई थी हत्या कैमूर एसपी ललित मोहन शर्मा ने किया मामले की पुष्टि आरोपी भाई को पुलिस ने किया गिरफ्तार,
जिसपर प्रेशवर्ता कर कैमूर एसपी ललित मोहन शर्मा ने बताया कि आज रामगढ़ थाना क्षेत्र के नोनार गांव में एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया था जिसे ईंट पत्थर से कूंच का हत्या किया गया था, जिसकी पहचान नोनार गांव निवासी नीरज सिंह के रुप में किया गया,जहां सूचना के बाद पहुंची एफएसएल की टिम के द्वारा घटना स्थल पर पहुंच जांच किया जानें लगा, जिसके बाद खून लगा इंटा के जरिए जॉच किया जानें लगा , इसी क्रम में मृतक के छोटा भाई पंकज कुमार सिंह के टी शर्ट पर खून लगने का निशान पाया गया,
जिसके बाद सक के आधार पर जब मृतक नीरज सिंह के भाई पंकज सिंह से पूछ ताछ किया गया तो उसने अपना अपराध स्वीकार किया,और बताया की उसका बड़ा भाई का उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध था जिसका छोटा भाई हमेशा विरोध करता था उसके बाद भी यह नहीं माना तो तंग आकर छोटे भाई ने नीरज सिंह का ईट से कूंच का और लाठी डंडा से पीट पीट कर हत्या कर दिया,
किसको गिरफ्तार करते हुए पुलिस ने खून लगे ईंट पत्थर और लाठी को जप्त किया गया है जिसे पटना जांच के लिए भेजा जायेगा,यह घटना उसके घर से डेढ़ किलो मीटर की दूरी पर मृतक के चैंबर पर हुआ था जहां पहले दोनो मे मार पीट हुआ उसी दौरान छोटे भाई ने लाठी डंडा और ईंट से कूंच का हत्या किया दिया था,
किसको गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई करते हुए न्यायीक हिरासत में भेजा जा रहा है, इसके साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि इसने एकेले ही घटना को अंजाम दिया है या इसके साथ कोई और भी था, अगर कोई था तो उसे भी गिरफ्तार कर कार्यवाई किया जायेगा।
कैमूर संवाददाता देवब्रत तिवारी की रिपोर्ट