नालंदा:छिपकिली गिरा हुआ दूध पीने से एक ही परिवार के 6 लोग बीमार, मां की तबियत बिगड़ने पर बच्चों संग पहुंची अस्पताल

 

दीपनगर के गोड़धोवा गांव की घटना

डीएनबी भारत डेस्क

नालंदा में सोमवार को छिपकली गिरी दूध को पीने से महिला समेत घर के 5 बच्चे की तबीयत बिगड़ गई। मामला बिहारशरीफ प्रखंड के गोड़धोबा गांव का है। तबीयत खराब होने पर महिला समेत सभी 5 बच्चों को इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जहरीला दूध पीने से गोड़धोबा गांव निवासी बलम यादव की पत्नी रंजू देवी और उसके 5 बच्चे सिंपी कुमारी, शिवम कुमार, शिवानी कुमारी, खुशी कुमारी और आशीष कुमार की तबीयत बिगड़ गई। रंजू देवी ने घटना के बारे में बताया कि छिपकली दूध में गिरी हुई थी। उन्होंने दूध को गर्म कर स्कूल जा रहे बच्चों को पिला दिया और खुद भी पी गई।

थोड़ी देर बाद जब बचे हुए दूध पर नजर गई तो पाया कि मरी हुई छिपकली उसके ऊपर दिख रही है। रंजू देवी आशंका व्यक्त कर रही है कि रात में ही छिपकली दूध में गिर गई होगी। अचानक जब तबीयत खराब होने लगी और जी मिचलाने लगा तो बच्चों को लेकर वह इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंची, जहां इलाज के बाद सभी खतरे से बाहर हैं।

डीएनबी भारत डेस्क