बरौनी में युवक छाती पर कलश रख शुरू की मां दुर्गा की उपासना

डीएनबी भारत डेस्क 

नौ दिवसीय शारदीय नवरात्र सोमवार से शुरू हो गया है। देश भर में शारदीय नवरात्र बहुत ही श्रद्धा और लगन के साथ मनाया जाता है। इस दौरान साधक अलग अलग तरीके से व्रत और उपासना कर माँ दुर्गा को खुश करने की कोशिश करते हैं। पूरा देश दुर्गा पूजा धूमधाम से मानाने में जुटी है है। देश भर में आदिशक्ति की मंदिरों में भी पूजा धूमधाम से किया जा रहा है। ऐसा ही एक मंदिर है बेगूसराय के बरौनी में सिद्धपीठ घटकिंडी दुर्गा स्थान जहाँ सदियों से शक्तिरूपा माँ दुर्गा की पूजा अर्चना चली आ रही है। इस मंदिर और माँ शक्तिरूपा की गुनगाथा दूर दूर तक फैली है और श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं।

दूसरी तरफ बरौनी ड्योढ़ी में स्थित एक अन्य दुर्गा मंदिर में इस वर्ष नवरात्र शुरू होने के साथ ही बरौनी 3 पंचायत के वार्ड संख्या 3 निवासी विकास कुमार ने दुर्गा माँ की आराधना करने के लिए अपनी छाती पर कलश स्थापित किया है। आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि साधक विकास कुमार माँ दुर्गा की प्रतिमा के सामने लेट कर अपनी छाती पर कलश रखे हुए हैं वहीं माँ दुर्गा की पूजा अर्चना पुजारी के द्वारा की जा रही है।

BarauniBegusaraibiharDurga Pujanavratra
Comments (0)
Add Comment