डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक शनिवार को आयोजित की गयी। बैठक के दौरान दीपावली, काली पूजा और छठ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता थाना अध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने किया। इस अवसर पर उपस्थित काली पूजा समिति के अध्यक्ष सचिव तथा सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए थाना अध्यक्ष ने कहा दीपावली काली पूजा और छठ हम सब का आस्था का त्यौहार है ।
इसे मिलजुल कर भाईचारा पूर्वक आयोजित करने में ही हम सब की भलाई है। उन्होंने सख्त हिदायत किया काली पूजा जो लोग भी करेंगे जहां प्रतिमा स्थापित करेंगे वे तमाम लोग इसके लिए अनुज्ञप्ति प्राप्त करेंगे। किसी भी त्यौहार में डीजे नहीं बजेगा ।काली पूजा को लेकर कलश शोभा यात्रा और प्रतिमा का विसर्जन के रूट की सूचना पूर्व में थाना को देना होगा और निश्चित रूट में ही कलश स्थापना जुलूस भी होगा और प्रतिमा का विसर्जन भी होगा। इन निदेशों का जो कोई भी पूजा समिति अवहेलना करेगा वे कानून के तहत दंड के भागी होंगे।
बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट