डीएनबी भारत डेस्क
आस्था का महां पर्व छठ को लेकर तरह तरह से लोगो के द्वारा आस्था और विश्वास से पूर्ण किस्से कहानियों को बखान करते जहां व्रती थकते नहीं। वहीं वीरपुर प्रखंड क्षेत्र के गंडक नदी,बलान नदी, बैंती नदी, खैय और कुरनामा जलाशय में छठ पर्व के तीसरे दिन रविवार को नौला, डीह, भवानंदपुर, वीरपुर पूर्वी, वीरपुर पश्चिम, गेंन्हरपुर, जगदर, पर्रा पंचायत के लोगों ने अपने अपने निकटतम छठ घाटों में अस्ताचल गामी सुर्य को अर्ध्य अर्पण कर अपने पुत्र व परिजनों के लिए भगवान भास्कर और छठी मैया से कृपा बनाए रखने से संबंधित व्रतियों के द्वारा अराधना किया गया।
बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट