बिंद पुलिस ने की कार्रवाई
डीएनबी भारत डेस्क
नालंदा में छात्र की पीट पीटकर हत्या मामले में पुलिस ने दो आरोपी को किया गिरफ्तार. मृतक का लॉकेट और मोबाइल भी हुआ बरामद. एसपी अशोक मिश्रा के आदेश पर बिंद पुलिस ने गांव के सीसीटीवी कैमरे और वैज्ञानिक अनुसंधान के क्रम में मृतक की मां से बात की तो जांच में पता चला कि दीपक का हत्यारा उसका चचेरा भाई रौशन है।
आरोपी EMI से मोबाइल खरीदा था। जिसका ईएमआई भरने के लिए चचेरे भाई ने गांव के एक अन्य दोस्त कुंदन कुमार के सहयोग से मृतक दीपक के गले का चेन व मोबाइल लूटने का प्लान बनाया उसके बाद दोनों मिलकर दीपक को रात में शौच करने के बहाने बुलाया ।
उसके बाद नशे में धुत होकर नौरंगा गांव से 500 मीटर दूर पूरब प्राथमिक विद्यालय नौरंगा के दक्षिण ईंट भट्ठा शव के पास गला दबाकर हत्या किया फ़िर गले में कलम के नोक से गोदा और फरार हो गया।सदर डीएसपी नूरुल हक़ ने बताया कि मृतक के ग़ायब मोबाइल के ज़रिए पूछताछ के लिए हिरासत में 19 वर्षीय रौशन कुमार और कुंदन कुमार के पास से बरामद हुआ है।
डीएनबी भारत डेस्क