डीएनबी भारत डेस्क
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछवाड़ा के अन्तर्गत दरगहपुर में कार्यरत 55 वर्षीय आशाकर्मी नीलम कुमारी का असामायिक निधन सोमवार को हो गयी। वे काफी दिन से बीमारी चल रहे थे। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वही स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों में मातम् छा गया। परिजनों ने बताया कि आशा कर्मी विगत कुछ दिनों से बीमार चल रही थी। वही मौत की सूचना पर स्थानीय जनप्रतिनिधि व आशा कर्मी मृतक आशा के घर पहुंचकर सरकार से मांग करते हुए कहा कि मृतक आशा के परिजनों को चार लाख रूपये की मुआवजा व परिवार के एक सदस्य को स्वास्थ्य विभाग में योगदान कराया जाय।
जिससे परिवार के सदस्य को किसी प्रकार की कोई असुविधा ना हो। वही आशा संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सरिता कुमारी ने मौत पर दुख प्रकट करते हुए कहा कि मृतक आशा कर्मी को बीमार रहने के दौरान भी स्वास्थ्य विभाग के द्वारा दिए गये कार्य में हमेशा लगी रहती थी। अपने पोषक क्षेत्र में सर्वे के दौरान अचानक बीपी बढ़ जाने से बेहोश हो गयी। बेहोशी की हालत में परिजनों ने उन्हें बेगूसराय के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनकी मौत हो गयी। मृतक आशा अपने पीछे भरा-पुरा परिवार छोड़ गयी है।
डीएनबी भारत डेस्क