चौथे सोमवारी के अवसर पर कांवरीयों का उमड़ी जन शैलाब, कांवरियों की सुरक्षा में लगे रहे प्रशासन

 

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के वीरपुर में हिंदूओं के पुजा अर्चना के लिए पवित्र मास श्रावण मास के चौथे सोमवारी को मिथिलांचल के पवित्र तीर्थ अस्थली सिमरिया गंगा धाम से जल भरकर वीरपुर के रास्ते हरी गिरी धाम को जलाभिषेक करने वाले कांवरियों का उम्मीद से अधिक शैलाब उमड़ पड़ी।जिसे देख बीडीओ पंकज कुमार शक्ति धर,सीओ भाई विरेंद्र, थाना अध्यक्ष संजीव कुमार के कुशल नेतृत्व ने भीड़ को संभालते हुए अपने कार्य क्षेत्र से आगे बढ़ाने,

कांवरियों की सुरक्षा, प्रकाश,जलाहार, फलाहार, प्राथमिक उपचार,चाय, पानी की उत्तम व्यवस्था थाना क्षेत्र के बथौली से लेकर वीरपुर होते हुए राजा पुर सिकरौहुला तक ग्रामीणों, समाजिक संगठनों के सहयोग से किया गया था। वीरपुर पेट्रोल पंप के पास कांवरियों को ठहरने,चाय,नास्ता, फलाहार के अलावे प्राथमिक उपचार के साथ शिव भक्तों के मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए थे।

कांवरीयो़ को कहीं कोई भी परेशानी नहीं हो इसके लिए चिकित्सकों की जगह जगह टीम, एम्बुलेंस, ग्राम रक्षा दल,चौकिदार, दफादार के अलावे स्थानीय समाजिक कार्यकर्ता भी मुस्तैद दिखाई दे रहे थे।इस दौरान वीडियो पंकज कुमार शक्ति धर,सीओ भाई विरेंद्र, थाना अध्यक्ष संजीव कुमार के अलावे 112 नम्बर की पुलिस समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी रात भर गस्ती करते देखे गए।

मौके पर पैक्स अध्यक्ष संतोष कुमार, निंजा नंद झा, गोपाल सिंह, मुन्ना सिंह, चुन्नु कुमार, प्रमोद चौधरी, कुंदन कुमार, ब्रजेश सिंह, बलवंत झा समेत सेकरों हिंदू, मुस्लिम कांवरियों के स्वागत, अभिवादन के लिए रोड के दोनों साइड पंक्ति बध तरीके से खड़े थे।

बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट