डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय में चौथे चरण यानी की 13 मई को चुनाव होना है और इसके लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है । जिला प्रशासन के द्वारा निष्पक्ष चुनाव के दावे भी किये जा रहे हैं। इसी करी में आज मतदान कर्मियों को ईवीएम मशीन एवं सुरक्षा बल देकर अपने गंतव्य की ओर रवाना किया जा रहा है ।
मतदान कर्मियों ने भी जिला प्रशासन की व्यवस्था की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए कहा है कि इस बार प्रशासन की ओर से बहुत अच्छी व्यवस्था की गई है और मतदान कर्मियों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो रही है एवं डिस्पैच के लिए भी कई काउंटर बनाए गए हैं जिससे कि मतदान कर्मियों के समय की भी बचत हो रही है।
वहीं जिला प्रशासन की ओर से मतदान बूथों पर भी सुरक्षा सहित अन्य सुविधाओं की व्यवस्था की गई है। जिससे कि मतदान कर्मियों को किसी तरह की परेशानी ना हो। डिस्पैच सेंटर जीडी कॉलेज से जायजा लिया
डीएनबी भारत डेस्क