छह सौ से अधिक छठ व्रतीयों के बीच साड़ी व नारियल का किया गया वितरण

 

व्रतीयों ने मुखिया को दिल से आशीर्वाद देते हुए कहा दाता दीनानाथ इन्हें सदा खुश रखे और उनके नेतृत्व में पंचायत का समग्र विकास हो।

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय खोदावंदपुर प्रखंड अन्तर्गत बाड़ा पंचायत की मुखिया बेबी देवी के द्वारा अन्य वर्षो की भांति इस वर्ष भी लोक आस्था के महापर्व छठ के मौके पर महिला व्रतियों के बीच साड़ी और नारियल का वितरण किया गया। इस मौके पर पूर्व मुखिया टिंकू राय वीडियो नवनीत नमन सीओ अमरनाथ चौधरी थाना अध्यक्ष मिथिलेश कुमार सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।

इन लोगों ने भी अपने हाथों बरतीयो को नारियल सारी प्रदान किया। इस अवसर पर ग्रामीण गया महतो भोला राय सीताराम चौधरी विजय झा महेश राय प्रदीप सोनी सहित दर्जनों लोग मौजूद थे बताते चले की एक दशक पूर्व से बारा पंचायत के मुखिया द्वारा अपने निजी कोच से प्रत्येक वर्ष छठ के मौके पर मुख्य त्योहार करने वालों के बीच नारियल साड़ी धोती का वितरण किया जाता रहा है।

व्रतीयों ने मुखिया को दिल से आशीर्वाद देते हुए कहा दाता दीनानाथ इन्हें सदा खुश रखे और उनके नेतृत्व में पंचायत का समग्र विकास हो। पंचायत की जनता भी विकास के रास्ते आगे बढ़े ।मुखिया बेबी देवी ने पंचायत के तमाम नागरिकों को छठ पर्व की हार्दिक शुभकामना भी इस मौके पर दिया।

बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट