बेगूसराय में चार पहिया वाहन ने ई रिक्शा में मारी ठोकर, ई रिक्शा चालक समेत एक महिला सवार गंभीर रूप से घायल, डायल 112 टीम ने मदद से भेजा गया अस्पताल

 

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय में बीते शाम नगर निगम की लापरवाही एवं वाहन चालकों के द्वारा ट्रैफिक रूल के उल्लंघन का खामियाजा एक बार फिर एक महिला एवं अन्य लोगों को भुगतना पड़ा। भिड़ भाड़ वाले बाजार में देर शाम एक चार पहिया बाहन ने ई रिक्शा में ठोकर मार दीजि ससे कि ई रिक्शा पर सवार एक महिला एवं रिक्शा का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।

हालांकि ड्यूटी में तैनात 112 की टीम ने दोनों को ससमय सदर अस्पताल पहुंचाया जहां उनका इलाज चल रहा है। घटना रतनपुर थाना क्षेत्र के प्रमिला चौक की है। बताया जा रहा है कि घायल महिला ई रिक्शा पर सवार थी और रिक्शा चालक ने रिक्शा को साइड में खड़ा कर दिया था उसी वक्त एक मालवाहक वाहन उधर से गुजरी और ई रिक्शा में जोरदार ठोकर मार दी जिससे यह हादसा हुआ।

गौरतलब है कि लोगों के द्वारा लगातार बाजार को अतिक्रमण मुक्त करने की मांग की जा रही है लेकिन इस पर न तो नगर निगम ध्यान दे रही है और ना ही जिला प्रशासन। जिसकी वजह से आए दिन ऐसे हादसे होते रहते हैं ।

डीएनबी भारत डेस्क