डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के कृषि विज्ञान केंद्र खोदाबंदपुर में चार दिवसीय मधुमक्खी पालन कृषक प्रशिक्षण गुरुवार को संपन्न हो गया । समापन सत्र को संबोधित करते हुए केंद्रके विषय विशेषज्ञ उद्यान सह प्रशिक्षकडॉक्टर नागनगौर पाटिल ने कहा मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण प्राप्त कर किसान कम लागत में अतिरिक्त आमदनी प्राप्त कर सकते हैं ।
जिससे उनकी आर्थिक समृद्धि हो सकती है। पिछले चार दिनों में उन्होंने किसानों को मधुमक्खियां के पहचान ,नर और मादा में भिन्नता की जानकारी, जीवन के मुख्य कार्य जैसे फूलों का खोज, रंग लाना, पराग लाना , छत्ताकी सुरक्षा करना शहद बनाने का तरीका तथा छातेका तापमान नियंत्रण और मधुमक्खी पालन के प्रबंधन के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दिया। उन्होंने प्रशिक्षणार्थी किसानों को शहद बनाने के तरीका उनके तापमान नियंत्रण के साथ-साथ मधुमक्खी पालन उनके प्रबंधन और कॉलोनीयों के बारे में जानकारी दिया ।
बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट