तेघड़ा में चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ शांतिपूर्ण सम्पन्न

दुलारपुर, पिढौली, अयोध्या, बजलपुरा, मधुरापुर, बरौनी आदि घाटों पर छठ व्रतियों एवं श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।

 

डीएनबी भारत डेस्क

उदयीमान भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के साथ ही तेघड़ा एवं इसके आस पास के गाँव में चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गया। सोमवार की अहले सुबह से ही गंगा एवं गाँव के पोखरों के तट पर छठ व्रतियों की भीड़ जुटने लगी थी।

दुलारपुर, पिढौली, अयोध्या, बजलपुरा, मधुरापुर, बरौनी आदि घाटों पर छठ व्रतियों एवं श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। इस मौके पर कई जगहों में बच्चों का मुण्डन संस्कार भी सम्पन्न हुआ। रघुनंदनपुर सहित कई गाँव में पोखर और तालाबों में छठ व्रतियों ने अर्घ्य अर्पित किया। इसके पूर्व रविवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया गया। दुलारपुर पेठिया गाछी ढाला पर भगवान भास्कर की प्रतिमा स्थापित कर लोगों ने पूजा अर्चना की।

इस अवसर पर गंगा घाटों एवं पोखरों पर लाईट की व्यवस्था की गयी थी। विधि व्यवस्था एवं श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर सभी जगहों पर पुलिस की पर्याप्त व्यवस्था थी। कई जगहों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ। लोगों ने शांतिपूर्ण छठ सम्पन्न होने पर हर्ष व्यक्त किया।

बेगूसराय तेघरा संवाददाता शशिभूषण भरद्वाज की रिपोर्ट