डीएनबी भारत डेस्क
बिहार की सरकार एवं पुलिस एक तरफ अपराध पर अंकुश लगाने के लिए दिन रात पसीने बहा रही है लेकिन कोई खास सफलता हासिल नहीं हो रही वहीं दूसरी तरफ अवैध शराब एवं बालू कारोबारियों ने भी प्रशासन के नाक में दम कर रखा है। इसका ताजा उदाहरण है मुंगेर बेगूसराय गंगा पुल की जहां शनिवार की शाम प्रशासन ने नवनिर्मित पुल को सुरक्षित रखने के लिए 20 टन से अधिक वजन के वाहनों की आवाजाही रोकने के लिए बैरियर लगाई और रात भर में बालू माफियाओं ने प्रशासन को चुनौती देते हुए उस बैरियर को तोड़ कर फेंक दिया और रात खत्म होने से पहले ही पुल पर भारी वाहनों का परिचालन शुरू हो गया।
हालांकि रविवार की सुबह बैरियर टूट जाने की सूचना मिलने के बाद स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है। दरअसल, श्री कृष्ण सेतु के नीचे से ट्रेनें गुजरतीं है। रेलवे सेतु के सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए रेलवे की तरफ से पत्र लिखा गया था कि 20 टन से ज्यादा क्षमता वाले भारी वाहनों का परिचालन बंद नहीं हुआ तो पुल क्षतिग्रस्त हो सकता है। इस वजह से पुल पर 20 टन से अधिक वजन के वाहन के परिचालन पर रोक लगाने के लिए बैरियर लगाया गया था।