चैत नवरात्र आरंभ, सिमरिया धाम स्थित चौसठ योगनी मंदिर मे भी विशेष पूजा अर्चना की शुरुआत 

डीएनबी भारत डेस्क
बिहार के प्रमुख त्योंहारे मे से एक चैत नवरात्र धार्मिक अनुष्ठान के साथ आज से शुरू हो गया हैँ. इसको लेकर जहाँ हर तरफ भक्ति मय माहौल बना हुआ हैँ. वही  सिमरिया धाम स्थित चौसठ योगनी मंदिर मे भी विशेष पूजा अर्चना की शुरुआत हो चुकी है.
बताते चले की सिमरिया स्थित 64 योगिनी मंदिर  विश्व का पहला ऐसा मंदिर है जो श्री यंत्र पर निर्मित है. वही यह देश का चौथा चौसठ योगिनी मंदिरों में सुमार है. इस स्थान पर पूजा अर्चना का अपना महत्व हैँ. गौरतलब है कि चारों ऋतुओ में चार बार नवरात्र मनाया जाता है जिसमें की शारदीय नवरात्र एवं चैती नवरात्र की विशेष महत्ता है.
चैती नवरात्रा में भी लोग विभिन्न मंदिरों एवं धार्मिक स्थलों पर पूरी श्रद्धा भाव से माता भगवती की पूजा अर्चना करते हैं और इसी में सिमरिया गंगा तट पर अवस्थित सर्वमंगला  धाम में अवस्थित चौसठ योगिनी काली मंदिर का अपना खास महत्व है. जहां पर की 12 कुंभ कलश स्थापित कर मां के सभी रूपों की पूजा अर्चना की जाती है।
डीएनबी भारत डेस्क