दिल्ली एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी की प्रचंड जीत और गुजरात में अपनी बेहतर शुरूआत का जश्न- आम आदमी पार्टी
डीएनबी भारत डेस्क
आम आदमी पार्टी बेगुसराय जिला सह प्रभारी तौकीर आलम के नेतृत्व में दिल्ली एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी की प्रचंड जीत और गुजरात में अपनी बेहतर शुरूआत का जश्न एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बरौनी ब्लॉक अंतर्गत निंगा में मनाया गया। वहीं मो तौकीर आलम ने कहा कि भाजपा कि अहंकार और मोदी और अमित शाह की हार हुई है। पूरा देश केजरीवाल की तरफ उम्मीद की नजर से देख रही है।
बिहार में भी लोग सैकड़ों की तादाद में आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं। बिहार में व्याप्त भ्रष्टाचार लूट हत्या बाढ़ सुखाड़ शिक्षा स्वास्थ्य कु व्यवस्था से लोग परेशान है। बहुत जल्द बिहार में भी आम आदमी पार्टी परचम लहराएगी। मौके पर मो कासिफ, मो गुडडू, मो सफीक, मो जावेद, प्रीतम कुमार, नीरज कुमार, जितेंद्र कुमार, मो रहमत, मो नसीम आदि लोग शामिल हुए।
बेगूसराय से धर्मवीर कुमार