मोकामा के टाल क्षेत्रों में मतदान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था रहेगा चौकस, की गई है यह विशेष इंतजाम

डीएनबी भारत डेस्क 

बिहार में विधानसभा उपचुनाव के लिए कल मतदान किया जाएगा। बिहार में बाहुबली अनंत सिंह के गढ़ मोकामा और गोपालगंज में उपचुनाव के लिए कल मतदान किया जाएगा। उपचुनाव में महागठबंधन और भाजपा दोनों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। उपचुनाव महागठबंधन और भाजपा दोनों के लिए आन और शान की लड़ाई के समान है। इधर चुनाव में सुरक्षा के मद्देनजर मोकामा में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। मोकामा के टाल क्षेत्रों में अश्वारोही दल गस्ती करेगा। मामले में पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि मोकामा उपचुनाव के लिए अर्धसैनिक बलों 16 टुकड़ी तैनात की गई है। वोटिंग के दौरान गड़बड़ी करने की कोशिश करने पर भी सुरक्षा बल कड़ाई से निपटेंगे।

एसएसपी ने बताया कि मोकामा विधानसभा में अब तक 2428 लोगों के खिलाफ धारा 112 के तहत कार्रवाई की गई है, 780 लोगों के खिलाफ धारा 113 के तहत कार्रवाई की गई है, जबकि 16 से 61 लोगों के खिलाफ धारा 116 के तहत कार्रवाई की गई है।  सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मोकामा में अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है साथ ही बिहार सशस्त्र पुलिस वाहिनी के 2000 जवानों को तैनात किया गया है। 15 विशेष डीएसपी की तैनाती की गई है और 50 से अधिक इंस्पेक्टर और दरोगा की भी तैनाती हुई है।

biharbyelectionDNBDNB BharatelectionMokamapolice
Comments (0)
Add Comment