Browsing category

उत्साह

बिहार राज्य शिक्षा विभाग के निर्देश पर छात्र छात्राओं के बीच स्कूल बैग का किया गया वितरण डीएनबी भारत डेस्क बछवाड़ा प्रखंड क्षेत्र के गोविंदपुर तीन पंचायत अन्तर्गत मध्य विद्यालय सूरो में बिहार राज्य शिक्षा विभाग के निर्देश पर बुधवार को एक से तीन वर्ग के छात्र-छात्राओं के बीच स्कूल बैग,औजार बक्स, कॉपी,पेन,पेंसिल,ड्राइगबुक व सिलेट का वितरण किया गया। वितरण कार्यक्रम के दौरान विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्षा टुन्नी देवी मौजूद थी। वितरण के दौरान छोटे छोटे छात्रों के मुख पर मुस्कान साफ झलक रहा था। बैग समेत सामाग्री लेने के उपरांत सभी छात्र अपने अपने वर्ग के लिए प्रस्थान किया। वितरण को लेकर विद्यालय के एचएम यूसुफ सरवर ने कहा कि छात्रो के बीच बैग समेत सामाग्री वितरण को लेकर विगत दो दिन पुर्व सभी छात्रों को सूचित किया गया था। साथ ही सभी छात्रों को बताया गया था कि वर्ग एक से वर्ग तीन तक के सभी छात्र विद्यालय आने के दौरान अपना अपना आधार कार्ड की छायाप्रति साथ ले आवे, जिससे बैग वितरण के दौरान नामांकन रजिस्टर से मिलान करने के दौरान कोई परेशानी ना हो। वही मौके पर विद्यालय के शिक्षक संतोष कुमार,मो इमाम हुसैन,प्रणव कुमार,वीणा कुमारी,नुतन कुमारी,हेमलता कुमारी,किरण कुमारी,चंदा कुमारी,स्वेता कुमारी,कागज कुमारी समेत शिक्षा समिति के सदस्य व अविभावक मौजूद थे। डीएनबी भारत डेस्क

Read more