डीएनबी भारत डेस्क
बिहार में जातिगत जनगणना 7 जनवरी से शुरू होने जा रही है। जातिगत जनगणना के साथ ही आर्थिक जनगणना भी की जाएगी। इसके लिए सभी जिलों में प्रशिक्षण कार्यक्रम लगभग समाप्त हो चुकी है और प्रशासनिक तैयारियां कर ली गई है। जनगणना दो चरणों में की जाएगी जिसमें पहले चरण में मकानों की गिनती की जाएगी जबकि दुसरे चरण में लोगों की। पहले चरण की गणना मैनुअल तरीके से की जाएगी जिसका डाटा बाद में पोर्टल पर अपलोड किया जायेगा।
पहले चरण के दौरान मकानों की गिनती के लिए सात पेज का फॉर्मेट भरा जायेगा जिसमें आवासीय पता, परिवार के मुखिया का नाम, परिवार के सदस्यों की संख्या समेत अन्य जानकारियां भरी जायेंगी। जनगणना शुरू करने को लेकर बिहार के सभी जिलों में जिलास्तर पर प्रशिक्षण कार्य पूरा कर लिया गया है जबकि प्रखंड स्तर पर अभी प्रशिक्षण चल रहा है।