डीएनबी भारत डेस्क
नगर निकाय चुनाव को लेकर पूर्व में हुए राजनीतिक खींचतान के बाद अब मतदान की तिथियों की घोषणा कर दी गई है। मतदान की तिथियों की घोषणा करने के बाद प्रत्याशियों ने अपने अपने इलाके में अपनी पूरी ताकत झोंकने में कोई कोर कसर छोड़ना नहीं चाहते हैं। सुबह होते ही शहर की गलियां जिंदाबाद के नारों से गूंज ने लगता है। गौरतलब है कि 18 और 28 दिसंबर को नगर निकाय चुनाव को लेकर प्रत्याशियों ने अपने अपने तरीके से जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों से अपने पक्ष में वोट मांगा। 18 दिसंबर को पहला चरण और 28 दिसंबर को दूसरा चरण का चुनाव होना है।
इसी कड़ी में बिहारशरीफ के वार्ड नंबर 27 श्रुति कुमारी के समर्थकों ने अपने वार्ड के पाकड़पर पटेल नगर समेत कई इलाकों में रविवार को सुबह से ही डोर टू डोर कैंपेन किया। इस दौरान डोर टू डोर कैंपेन करते हुए श्रुति कुमारी के समर्थक और निवेदक ने अपने पक्ष में वोट देने की अपील की। सबका साथ सबका विकास और सबका विकास किसी स्लोगन के साथ अपने वार्ड के समुचित विकास करने की भी बात कही। जनसंपर्क के दौरान लोगों में एक उत्सवी माहौल देखा जा रहा है। एक बार फिर से श्रुति कुमारी की ही भारी बहुमत से जीत होगी।
इस दौरान वार्ड सदस्य पति रोहित कुमार उर्फ एसपी ने कहा कि अगर जनता इस बार मुझे फिर से एक मौका देती है तो इस इलाके में विकास की गंगा फिर से बहेगी। इसी वार्ड में 10 साल पूर्व पेयजल की समस्या थी जिसको हमने दूर करने का काम किया। जनता भी वार्ड नंबर 27 के क्रियाकलापों से काफी खुश दिख रही है और श्रुति कुमारी को ही बहुमत से जीतने की बात को भी कह रही है।
नालंदा से ऋषिकेश