आज के युग में कम्प्यूटर शिक्षा के बिना जीवन अधूरा – प्रो ब्रजनंदन

 

कम्प्यूटर हमारी सामान्य शिक्षा को तकनीकी सहयोग प्रदान करता है।

डीएनबी भारत डेस्क

कम्प्यूटर शिक्षा के बिना आज के दौर में मानव जीवन अधूरा है। इस लिए हमें सामान्य शिक्षा के साथ-साथ कम्पूटर का ज्ञान अर्जित करना चाहिए। यह बात प्रोफेसर ब्रजनंदन यादव ने शुक्रवार को आईमास कम्प्यूटर एजुकेशन सेंटर, खोदावंदपुर के शुभारंभ के अवसर पर कही।

उन्होंने कहा कि कम्प्यूटर हमारी सामान्य शिक्षा को तकनीकी सहयोग प्रदान करता है। इस अवसर पर खोदावंदपुर पंचायत के पूर्व मुखिया कृष्णदेव चौधरी ने कम्प्यूटर शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला।

मौके पर संस्थान के निदेशक रामबालक चौधरी, अवनीश कुमार वर्मा, रामपदारथ महतो, नरेंद्र प्रसाद सैनी, प्रोफेसर राजेश कुमार सैनी, प्रमोद कुमार, जियाउर्हमान सैफी, विजय कुशवाहा, युगेश्वर महतो, मदन चौधरी सहित अनेक वक्ताओं ने अपनी बातें कही।

बेगूसराय खोदावंदपुर संवादाता नितेश कुमार की रिपोर्ट