सीएए लागू होने के बाद ममता बनर्जी एवं केजरीवाल जैसे लोगों के पेट में दर्द हो रहा है-गिरिराज सिहं

 

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय पहुंचे केंद्रीय मंत्री सह बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह ने एक बार फिर ममता बनर्जी एवं केजरीवाल तथा असदुद्दीन ओवैसी को और हाथों लेते हुए कहा है कि आज सीएए लागू होने के बाद ममता बनर्जी एवं केजरीवाल जैसे लोगों के पेट में दर्द हो रहा है । वही असदुद्दीन ओवैसी दूसरा रोना रो रहे हैं। वही लोग बताएं कि अफगानिस्तान, पाकिस्तान या बांग्लादेश से आए हिंदुओं को भारत में नागरिकता नहीं मिलनी चाहिए।

उन्होंने एक उदाहरण देते हुए कहा कि पाकिस्तान में हिंदू सुरक्षित नहीं थे और जो लौट कर आए वह जाना नहीं चाहते थे। आज नरेंद्र मोदी की सरकार ने उन्हें नागरिकता प्रदान करने की बात कही है और जो वादा किया था उसे पूरा भी किया है। अफगानिस्तान से जो सिख समाज के लोग लौट कर आए थे नरेंद्र मोदी ने उनके जिंदगी के लिए सोचा है और यही वजह है कि आज नरेंद्र मोदी सबके प्रिय हैं । जहां तक ममता बनर्जी का सवाल है तो वह सिर्फ तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं। अगर वह अपने आम जनमानस के लिए सोचते तो आज बंगाल में मदूरा समाज के लोगों को भी सरकारी सुविधाओं का लाभ मिलता।

लेकिन ऐसा नहीं है तकरीबन 5 करोड़ की आबादी वाले इस समाज के लोगों को आज तक सरकारी सुविधाओं का लाभ नहीं मिला। जबकि ममता बनर्जी एक खास वर्ग के लोगों को ही अपना वोट बैंक समझती है। वह उन्होंने सीट शेयरिंग के लेकर भी बात करते हुए कहा की बिहार में या कहीं भी सीट शेयरिंग की कोई समस्या नहीं है अगले कुछ दिनों में सारी बातें हो जाएगी और उसे मीडिया के सामने भी प्रस्तुत किया जाएगा।

डीएनबी भारत डेस्क