डीएनबी भारत डेस्क
खोदावंदपुर| बेगूसराय सीए इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 में बेगूसराय जिले के गोविंदपुर तीन पंचायत अंतर्गत राजापुर निवासी पूर्व मुखिया स्व जयकांत राय का पोता व मुरारी राय के दोनों पुत्र शशांक शेखर और शिवांश शेखर ने एक साथ सफलता प्राप्त कर प्रखंड और गांव का नाम रोशन किया है। शशांक और शिवांश की प्रारंभिक शिक्षा सेंट पॉल बेगूसराय में संपन्न हुई ।यहां से इंटरमीडिएट प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होने के पश्चात दोनों भाई ने एक साथ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया आईसीएआई के द्वारा आयोजित परीक्षा 2024 में सफलता प्राप्त किया है ।
अब उनकी तैयारी स्नातक स्तरीय परीक्षा के लिए आरंभ है। शशांक के पिता कोचिंग संचालक है, जबकि माता जुली कुमारी गृहणी है । दोनों भाई ने घर पर ही तैयारी करके सफलता प्राप्त किया है। अपनी सफलता पर शिवांश और शशांक ने बताया कि आपके पास यदि जज्बा और लगन है तो कोई भी बाधा आपकी सफलता को रोक नहीं सकता है ।उन्होंने कहा कि असफलता होने पर भी बच्चों को निराश नहीं होना चाहिए । क्योंकि असफलता ही सफलता की सीढ़ी होता है।
बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट