उपचुनाव में महागठबंधन प्रत्याशी की पराजय तय, गोपालगंज मोकामा में भाजपा प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित- नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा।
डीएनबी भारत डेस्क
बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने राजद एवं जदयू पर निशाना साधते हुए कहा कि गोपालगंज एवं मोकामा में हो रहे उपचुनाव ने गांधीजी के सिद्धांत के नाम पर राजनीति करने वाली तथा उसकी दुहाई देने वाले पार्टी और नेता दोनों जनता ने पोल खोल कर रख दिया है। श्री सिन्हा ने कहा अपराध और भ्रष्टाचार मुक्त सरकार की बात करने वालों ने ही मोहन गुप्ता शराब व्यवसाई को गोपालगंज में उपचुनाव में टिकट दिया है। वहीं मोकामा विधानसभा उपचुनाव में अपराधिक मामले में दोषी एवं बिहार विधान सभा की सदस्यता खो चुके बाहुबली अनंनत सिंह की पत्नी को टिकट दिया गया है। विडंबना यह है कि जिस जदयू सरकार ने मोकमा विधायक की सदस्यता खत्म करने में अहम भूमिका निभाई थी आज वही चुनाव प्रचार कर रहे हैं।
श्री सिन्हा ने कहा कि यह उपचुनाव विचारधारा की लड़ाई है और यहां व्यक्ति महत्वपूर्ण नहीं है। इस लड़ाई में एक तरफ कुशासन, जंगलराज, अपराध और भ्रष्टाचार पोषित करने वाले लोग हैं तो दूसरी तरफ भाजपा का सुशासन, सबका साथ सबका विकास, राष्ट्रवाद एवं सांस्कृतिक विरासत का पोषण एवं सम्मान करने वाले लोग हैं। श्री सिन्हा ने कहा कि अभी अराजकतावाद एवं भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाले लोगों को पराजित करने का सुनहरा मौका है। श्री विजय कुमार सिन्हा नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बिहार लोकतंत्र की जननी है एवं यहां के लोग गंभीरता से सही निर्णय लेने में कुशल है ।
लखीसराय संवाददाता सरफराज