डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में अक्षर आंचल योजना अंतर्गत बुनियादी साक्षरता महा परीक्षा रविवार को शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई। शांतिपूर्ण परीक्षा सम्पन्न करवाने को लेकर कुल छह परीक्षा केंद्र बनाया गया था। महा परीक्षा में कुल 120 परीक्षार्थियों ने भाग लिया।
इसकी जानकारी देते हुए केआरपी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि प्रखंड के मध्यविद्यालय तारा बरियारपुर में दो,मालपुर पश्चिम विद्यालय में एक उत्क्रमित मध्यविद्यालय मशुराज में एक तथा उत्क्रमित मध्यविद्यालय चकवा में दो परीक्षा केंद्र बनाया गया था। जहां सम्बंधित विद्यालय के प्रधानध्यापक वतौर केंद्राधीक्षक कदाचार मुक्त परीक्षा का निगरानी कर रहे थे।
बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट