छठ व्रतियों की सुरक्षा के दृष्टिकोण से संवेदनशील घाटों पर बांस बल्ला से बैरिकेटिंग कराया है ।
डीएनबी भारत डेस्क
लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर बुढ़ी गंडक नदी के संवेदनशील छठ घाटों पर प्रशासन ने विशेष निगरानी की व्यवस्था किया है । इसकी जानकारी देते हुए सीओ अमरनाथ चौधरी ने बताया कि प्रखंड के कुल 34 छठ घाट है । बुढ़ी गंडक नदी के दो अति खतरनाक घाट को प्रतिबंधित किया है । जिनमे बरियारपुर पश्चमी पंचायत का बीबी घाट और टेढ़ी बाजार घाट है । प्रशासन द्वारा इन दोनों जगहों पर वैनर लगाकर यहां पूजा करने से लोगो को मना किया गया है ।
सीओ ने बताया कि प्रशासन छठ व्रतियों की सुरक्षा के दृष्टिकोण से संवेदनशील घाटों पर बांस बल्ला से बैरिकेटिंग कराया है । प्रखंड में नदी किनारे चार घाटों को संवेदनशील घाट की श्रेणी में रखा गया है । इन घाटों पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल को प्रतिनियुक्त किया है । चेतावनी वैनर लगाया गया है । गोताखोरों को प्रतिनियुक्त किया गया है । लाल झंडियुक्त नाव से पेट्रोलिंग की व्यवस्था किया गया है ।
बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट