डीएनबी भारत डेस्क
बीएसएस उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजवाड़ा में तेघड़ा विधायक रामरतन सिंह के ऐच्छिक कोष से 10,61,912 रूपये की लागत से भवन का निर्माण किया गया । शनिवार को इस नव निर्मित भवन का फीता काटकर उद्घाटन करते हुए तेघड़ा विधायक रामरतन सिंह ने कहा राजवाड़ा उच्च विद्यालय प्रबंधन लगातार बेहतर कार्य कर रहा है। यहां पढ़ने वाले बच्चों को विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा में सफल होते देखकर खुशी मिलती है।
उन्होंने कहा जल्द ही 10+2 में शिक्षकों की नियुक्ति कराने का प्रयास करेंगे। नगर परिषद बीहट के वार्ड पार्षद दीपक कुमार मिश्रा ने कहा विद्यालय के प्रबंधकारी समिति के अध्यक्ष सह तेघड़ा विधायक रामरतन सिंह के देखरेख में एवं प्रधानाध्यापक श्वेता जी के नेतृत्व में हमारा विद्यालय लगातार आगे बढ़ रहा है।उद्घाटन कार्यक्रम के बाद विद्यालय के शिक्षकों के द्वारा विधायक रामरतन सिंह एवं वार्ड पार्षद दीपक कुमार मिश्रा का अंगवस्त्र से सम्मान किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्वेता कुमारी,शिक्षिका सोनी कुमारी,नीलू फरनाज़,एआईएसएफ राज्य संयुक्त सचिव राकेश कुमार,रामानुज पंडित,मन्नू,पंकज केसरी,गुड्डू आदि सहित विद्यालय के सभी शिक्षक-कर्मी मौजूद थे।
बेगूसराय तेघड़ा संवाददाता शशिभूषण भारद्वाज