बहुजन समाज पार्टी ने मनाई छत्रपति साहूजी महाराज की जयंती

बीजेपी और कांग्रेस दोनों एक दूसरे के पूरक और संविधान विरोधी : अनिल कुमार

समतामूलक समाज से बिहार कोसों दूर : अनिल कुमार

बीजेपी कांग्रेस और इंडिया गठबंधन बहुजन के हितैषी नहीं, ये हैं सत्ता के लालची : राज्यसभा सांसद रामजी गौतम

डीएनबी भारत डेस्क 

बहुजन समाज पार्टी बिहार ने रविन्द्र भवन में छत्रपति साहू जी महाराज की जयंती मनाई. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद रामजी गौतम मौजूद थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष शंकर महतो एवं संचालन संचालन उदय प्रताप सिंह ने किया। कार्यकम की विधिवत शुरुआत राज्यसभा सांसद रामजी गौतम एवं प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार ने छत्रपति साहू जी महाराज, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर एवं कांशीराम के तैलय चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार ने कहा कि छत्रपति साहूजी महाराज भारत के इतिहास में मिसाल कायम किए। ये वही राजा थे जो राजा रहते हुए हम दलित, पिछड़ों, अतिपिछड़ों को शिक्षा का अधिकार दिया। आज हम सभी उनकी याद करते हुए उनकी जयंती पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहे हैं। आज भी हमलोगों के साथ शिक्षा, रोजगार इत्यादि के साथ भेदभाव हो रहा है।

हमारी व्यवस्थाएं छीनी जा रही है। उन सभी व्यवस्थाओं के लिए हम सभी की विचार करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी बिहार के अंदर एक नई ताकत बनेगी। उन्होंने कांग्रेस और बीजेपी दोनों को सहोदर भाई बताते हुए कहा कि ये सत्ता के लिए एक दूसरे को गाली देते है और सत्ता लेने से पीछे नहीं हटते हैं। ये दोनों एक दूसरे के पूरक और संविधान विरोधी है।

उन्होंने कहा कि देश में बहुजन समाज पार्टी ही केवल ऐसी पार्टी है जो संविधान बचाने की बात करती है और संविधान के दायरे में रहकर अपने हक की बात करती है। उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी बहन मायावती के मार्गदर्शन में छत्रपति साहूजी महाराज के सपनों को पूरा करने का मार्ग तलाश रहे हैं और 2025 वो रास्ता तय करेगा।

आज बिहार में स्थितियां बद से बदतर हो गई है. हमें कहीं न्याय नहीं मिलता है.तमाम जगह हत्याएं हो रही हैं, बलात्कार हो रहा है. हमारे लोगों को मारा जा रहा है, दबाया जा रहा है लेकिन यह सुशासन की बात करने वाली सरकार हमें डराने और धमकाने का काम करती है लेकिन हमें कभी न्याय देने का काम नहीं करती है।

उन्होंने कहा कि हम सभी छत्रपति साहूजी महाराज की सिर्फ जयंती हीं नहीं मना रहे है बल्कि उनके बताए गए रास्ते पर चलकर जो समतामूलक समाज की बात उन्होंने की थी जिससे हमारा बिहार आज भी कोसों दूर है। बिहार ने बहुजन समाज पार्टी निश्चित रूप से 2025 में समतामूलक समाज बनाकर छत्रपति साहूजी महाराज के नाम पर विश्वविद्यालय बना करके अपने बहुजन समाज के बच्चे और बच्चियों को पढ़ने का रास्ता खोलने जा रही है।

राज्यसभा सांसद रामजी गौतम ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी महापुरुषों के विचारधारा पर चलने वाली पार्टी है. इसी क्रम में आज छत्रपति साहू जी महाराज की जयंती मनाई जा रही है। आज हजारों की संख्या में पूरे बिहार से कार्यकर्ता यहां आए हुए है जो बहुत बड़ा संदेश भी है कि इस बार 2025 में बहुजन समाज पार्टी अपने महापुरुषों के संकल्प को पूरा करने एवं उनकी विचारधारा को लागू करने के लिए कमर कस चुकी है।

उन्होंने कहा कि आज के इस कार्यक्रम के दौरान बहुजन समाज पार्टी के तमाम कार्यकर्ताओं को आगे की रणनीत के बारे में बताया गया। उन्हें बहन मायावती के निर्देश के अनुसार काम दिया गया है और महापुरुषों के विचारधारा को गांव गांव तक ले जाकर यह बताने को कहा गया है कि बीजेपी, कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के लोग सत्ता के लालची लोग है। ये बहुजन समाज के हित की बात नहीं करते है।

उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी एवं बहुजन समाज के लोग ये चाहते है कि इस देश के अंदर हमारे महापुरुषों की विचारधारा, बाबा साहब का संविधान पूरी तरह से लागू किया जाए। उन्होंने कहा कि अभी लोकसभा के बजट सत्र में कारोबारियों के लिए सबकुछ दिया गया मगर बहुजन समाज को तिरस्कार होना पड़ा। सोना सस्ता कर दिया गया लेकिन आंटा, दाल, चावला मांगा कर दिया गया। इस देश में बहुजन समाज के साथ षड्यंत किया जा रहा है कि कैसे बहुजन समाज के लोगों को रोका जाए. इसी आह्वान को लेकर 2025 की तैयारी पर भी कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत की गई और बहुजन समाज पार्टी कार्यकर्ताओं ने छत्रपति साहूजी महाराज पर अपने अपने विचार रखे।

समारोह को केंद्रीय प्रदेश प्रभारी एडवोकेट सुरेश राव, लालजी मेघांकर, प्रदेश अध्यक्ष शंकर महतो, प्रदेश उपाध्यक्ष सकलदेव दास, सतीश यादव पिंटू, श्रीकांत, संजय मंडल, बलिराम, कुणाल कुमार विवेक, डॉ विजयेश कुमार, सुशील कुशवाहा, मनकी देवी, सुषमा कुमारी, ललन बैठा, राजेश्वर दास, लालजी राम, शंभू सिंह पटेल, अलख निरंजन पटेल, राजू पटेल, सत्येंद्र पटेल, नथुनी राजभर, हुलास राम, अशोक शर्मा, दीपनारायण गौतम इत्यादि ने भी संबोधित किया। मौके पर बिहार के सभी जिला के अध्यक्ष, सेक्टर पदाधिकारी एवं हजारों की संख्या में कार्यकर्ता एवं समर्थक मौजूद थे।

#bsp