डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर प्रखंड स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय तारा कन्या के शिक्षक अभिषेक कुमार द्वारा विद्यालय शिक्षा समिति के महिला अध्यक्ष के साथ दुर्व्यहार से आक्रोशित ग्रामीणों ने गुरुवार को बीआरसी का घेराव किया। आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपित शिक्षक के विरुद्ध कठोर करवाई की मांग को लेकर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को स्मारपत्र सौंपा। उत्क्रमित मध्यविद्यालय तारा कन्या के शिक्षा समिति के अध्यक्ष गीता देवी ने बीईओ को बताया कि वह पंचायत वार्ड 10 की सदस्या हैं। वार्डसद्स्य के नाते इस विद्यालय का पदेन अध्यक्ष भी हैं।
उन्होंने कहा कि मेरे पास स्कूल के बच्चो एवं अभिभावकों से लगातार शिकायत किया जा रहा था कि इस विद्यालय के सभी शिक्षक विद्यालय बंद कर जातिय गणना कार्य मे चले जाते हैं । जिसके कारण विगत दस दिनों से विद्यालय में शिक्षण कार्य पूर्णतया बाधित रहता है। बच्चे एवं अभिभावकों के शिकायत पर अपने कुछ ग्रामीणों के साथ गत 26 अप्रैल के करीब 9:30 बजे विद्यालय पहुंची। तब देखा कि स्कूल में बच्चो को छुट्टी दे दिया गया था। बच्चे विद्यालय में नही थे।
पूछने पर विद्यालय में मौजूद शिक्षिका सोनम कुमारी ने बताया कि सभी शिक्षक जातिय गणना कार्य मे क्षेत्र निकले हुए हैं। इसलिए उपस्थिति बनाकर छात्र छत्राओ को छुट्टी दे दी गयी है। जिसके बाद शिक्षिका से पुछा गया कि जातिय गणना कार्य विद्यालय समयावधि के बाद करने का निर्णय है। फिर शिक्षक बिना पढ़ाए गणना कार्य मे क्यों गए। जो वहां मौजूद शिक्षक अभिषेक कुमार को नागवार लगा। वह भड़क गए और हमे और हमारे साथ ग्रामीणों को गाली गलौज करने लगे। स्थनीय शिक्षक होने के कारण आसपास से कुछ गुर्गों को बुला लिया और हमलोगों के साथ गाली गलौज करते हुए धक्का मुक्की कर विद्यालय से बाहर निकाल दिया । और कहा आप कौन हैं हम आपको नही जानते हैं। स्मारपत्र कि प्रति जिलाधिकारी बेगूसराय एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी को भेजा गया है। घेराव करने वालो में अध्यक्ष गीता देवी के अलावे अखिलेश महतो , श्याम कुमार , अजय कुमार , श्रवण कुमार , दिनेश कुमार सहित अनेक लोग शामिल थे।
आरोपी शिक्षक अभिषेक कुमार ने बताया कि अध्यक्ष व ग्रामीणों द्वारा मुझपर लगाया गया आरोप पूरी तरह निराधार एवं स्थानीय राजनीति से प्रेरित व मनगढ़ंत है। जांच होने दीजिए दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा। मामले को लेकर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी दानी राय ने कहा कि शिक्षा समिति के अध्यक्ष व ग्रामीणों के द्वारा विद्यालय में कार्यरत शिक्षक के खिलाफ शिकायत किया गया है, जांचोपरांत दोषी पाये जाने पर शिक्षक के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
बेगूसराय खोदावंदपुर से नितेश कुमार की रिपोर्ट