सांसद मनोज तिवारी ने गायकी के अहले अंदाज में उपचुनाव के अंतिम दिन भाजपा प्रत्याशी सोनम देवी के समर्थन में किया चुनावी सभा को संबोधित

मोकमा विधानसभा की जनता जनार्दन जनादेश का अपमान करने वालों को सबक सिखाएगी , भाजपा प्रत्याशी सोनम देवी को आपार बहुमत से विजय दिलाएगी - मनोज तिवारी

मोकमा विधानसभा की जनता जनार्दन जनादेश का अपमान करने वालों को सबक सिखाएगी, भाजपा प्रत्याशी सोनम देवी को आपार बहुमत से विजय आशीर्वाद देगी – मनोज तिवारी

डीएनबी भारत डेस्क 

बिहार में हो रहे दो सीटों पर उपचुनाव के अंतिम दिन भाजपा एनडीए और महागठबंधन के प्रदेश शीर्ष नेताओं ने झोंकी पूरी ताकत। इसी क्रम में भोजपुरी के मशहूर कलाकार सह सांसद मनोज तिवारी ने अनोखे अंदाज में सोनम देवी के लिये मोकमा विधानसभा की जनता जनार्दन से आशीर्वाद मांगा। इस दौरान भाजपा के स्टार प्रचारक मनोज तिवारी ने गायकी के अहले अंदाज में कहा इंटरनेशनल लिट्टी चोखा जे खेयलस न केयलस धोखा अरे यूपी चाहे बिहार में, चाहे मोकामा विधानसभा के दरबे गांव भदौर बयार में, गाड़ केय झंडा रखलेय रहियो 3 तारीख के बयार में। साथ ही उन्होंने कहा जनादेश का अपमान कर सत्ता सुख आसीन सत्तालोभी वर्तमान सरकार को मोकामा की जनता 3 तारीख को अपने मतदान के माध्यम से जबाब देगी और लगातार मोकमा विधानसभा के सभी क्षेत्रों में आमजन की समस्याओं के निजात को लेकर प्रयासरत, हर दुख सुख में खड़ा रहने वाले भाजपा प्रत्याशी सोनम देवी को आपार बहुमत से विजयी रूपी आशीर्वाद देकर लोकतंत्र के मंदिर अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज करेगी।

मोकामा विधानसभा उपचुनाव के आख़री दिन सांसद मनोज तिवारी ने बीजेपी उम्मीदवार सोनम देवी के लिये वोट मांगा। और कहा किसी कि धमकी से भाजपा कार्यकर्ता मनेज तिवारी नहीं डरता है। जिसको जनता रूपी भगवान का आशीर्वाद प्राप्त हो उसे भला कौन डरा सकता है। मोकामा की जनता सब सच जना चुकी है जिसका जबाब मतदान के माध्यम से 3 नवंबर को जनता देगी। मनोज तिवारी ने गाना गाकर लोगों से वोट की अपील की, उन्हें देखने और सुनने के लिये अनंत सिंह के गढ़ माने जानें वाले टाल के भदौर थाना क्षेत्र के दरबे गांव में भारी भीड़ उमड़ी। उनके साथ भदौर दरबे गांव की जनसभा को नेता विरोधी दल विजय कुमार सिन्हा, पूर्व उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद के अलावे कई दिग्गज भाजपा नेता ने संबोधित किया। इस कार्यक्रम के आलावे मनोज तिवारी का शहरी क्षेत्रों में रोड शो भी में भी भाड़ी संख्या में भीड़ देखी गई।

पटना संवाददाता मंजेश कुमार 

Comments (0)
Add Comment