बेगूसराय में बिल्डिंग में काम कर रहे एक मजदूर की संदिग्ध अवस्था में मौत,परिजनों में मचा कोहराम

घटना एफसीआई थाना क्षेत्र की है।

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय में बिल्डिंग में काम कर रहा है एक मजदूर की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई है।  मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। वहीं परिजनों का आरोप है कि किसी ने हत्या कर शव को बिल्डिंग में ही रख दिया गया है। वही  घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना एफसीआई थाना क्षेत्र की है। मृतक युवक की पहचान चकिया थाना क्षेत्र के मल्हीपुर वार्ड नंबर 35 के रहने वाले मोहम्मद आजाद का पुत्र मोहम्मद अकरम के रूप में की गई है।

घटना के संबंध में परिजनों ने बताया है कि मोहम्मद अकरम एफसीआई थाना के सामने एक बिल्डिंग में मजदूरी का काम करता था। उन्होंने बताया है की जानकारी मिली कि अकरम को करंट लगने से मौत हो गई। जब घटनास्थल पर जाकर देखें तो वहां पर करंट लगने का कोई संभावना नहीं है। उन्होंने हत्या करने का आरोप लगाया है। परिजनों बताया है कि अकरम की हत्या कर दिया है और शव को बिल्डिंग में ही छोड़कर सभी लोग फरार हो गया।

फिलहाल इस घटना का सूचना परिजनों के द्वारा एफसीआई थाना पुलिस को दी। मौके पर एफसीआई थाने के पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।बरहाल जो भी हो जिस तरीके से मोहम्मद अकरम की मौत हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का खुलासा हो पाएगा।

डीएनबी भारत डेस्क