डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय में बिजली विभाग की लापरवाही का खामियाजा एक बार फिर एक छात्र को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। घटना भगवानपुर थाना क्षेत्र के काजी रसलपुर पंचायत की है। मृतक की पहचान काजी रसलपुर निवासी प्रिंस कुमार के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि प्रिंस कुमार इस बार मैट्रिक की परीक्षा दी थी और फिलहाल घर पर ही रहकर अपने परिवार के लोगों का काम में हाथ बटाता था।
परिजनों ने बताया कि आज प्रिंस कुमार अपने गाय को खाना देने के लिए जा रहा था उसी वक्त घर के नजदीक से गुजर रही 440 वोल्ट की तार टूट कर गिर गई और जिसकी चपेट में प्रिंस कुमार आ गया।
आनन फानन में परिजनों ने उसे इलाज के लिए एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया लेकिन चिकित्सकों ने जांच के उपरांत प्रिंस कुमार को मृत घोषित कर दिया । फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की छानबीन में जुट गई है ।
डीएनबी भारत डेस्क