डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय- मंगलवार को निर्वाची पदाधिकारी सह सदर एसडीओ कार्यालय में बीहट नगर परिषद के चुनाव के लिए दाखिल किए गए नामांकन पत्रों की संवीक्षा की गई। संवीक्षा में बीहट नगर परिषद के वार्ड 10 से वार्ड पार्षद पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने वाले टुनटुन कुमार के नामांकन पत्र का एक सेट रद्द किया गया। रद्द होने की वजह प्रस्तावक का 21 वर्ष से कम आयु का रहना बताया गया है। वहीं बीहट नगर परिषद के निवर्तमान उपमुख्य पार्षद धर्मेन्द्र कुमार सिंह का वार्ड 20 से वार्ड पार्षद पद के लिए दाखिल किये गये नामांकन पत्र को भी चार बच्चों का पिता रहने के कारण रद्द कर दिया गया।
अभ्यर्थी ने नामांकन पत्र के कॉलम में वर्ष 2008 से पहले दो एवं वर्ष 2008 के बाद दो बच्चे रहने का जिक्र किया था। इस वजह से नियमानुसार उनका भी नामांकन पत्र रद्द किये जाने की सूचना है। संवीक्षा के उपरांत मुख्य पार्षद पद के लिए 11, उपमुख्य पार्षद पद के लिए 6 तथा 37 वार्ड के लिए 180 वार्ड पार्षद अभ्यर्थी चुनाव मैदान में हैं। 22 से 24 सितंबर तक नाम वापसी तथा 25 सितंबर को विधिमान्य अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन तथा प्रतीक चिह्न का आवंटन होगा। 10 अक्टूबर को मतदान तथा 12 अक्टूबर को बेगूसराय में मतगणना होनी है।