05 दिनों के राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव में 5 राज्यों के लगभग 200 कलाकारों लेंगे हिस्सा, साथ ही बेगूसराय में पहली बार लग रहे राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी का भी होगा शुभारंभ – संयोजक डाॅ कुंदन कुमार
डीएनबी भारत डेस्क
आकाश गंगा रंग चौपाल एसोसिएशन बरौनी द्वारा पांच दिवसीय चतुर्थ राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव का आगाज 27 मार्च सोमवार से किया जाएगा। इसके साथ ही बेगूसराय में पहली बार लग रहे राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी का भी शुभारंभ होगा। जिसमें देशभर के ललित कला के कलाकार भाग लेंगे।
इस बात की जानकारी देते हुए संस्था के सचिव गणेश गौरव ने बताया कि 5 दिनों के राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव में प्रथम दिन 27 मार्च को महोत्सव का उद्घाटन फोक आरकेस्ट्रा से किया जाएगा। वहीं 27 मार्च आयोजित राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव में अभिनव थिएटर, असम के द्वारा दयाल कृष्ण नाथ के निर्देशन में कड़वा सच की प्रस्तुति की जाएगी।
जबकि 28 मार्च को द प्लेयर्स एक्ट बेगूसराय के द्वारा गुंजन सिन्हा के निर्देशन चेखब के दो रंग और अभिनय आर्ट्स, पटना के द्वारा मणिकांत चौधरी के निर्देशन में गज फुट इंच की प्रस्तुति की जाएगी। जबकि 29 मार्च को कला मंच नौबतपुर के द्वारा राजीव रंजन प्रसाद के निर्देशन में चंडी का वशीकरण और आकाशगंगा रंग चौपाल एसोसिएशन बरौनी द्वारा गणेश गौरव के निर्देशन में वो लौट के घर ना आए कि प्रस्तुति की जाएगी।
वहीं 30 मार्च को आकाशगंगा रंग चौपाल एसोसिएशन बरौनी के द्वारा गणेश गौरव के निर्देशन में आज का यथार्थ और दर्पण रंग समिति मध्य प्रदेश के द्वारा दुर्गेश सोनी के निर्देशन में सल्तनत नाटक की प्रस्तुति की जाएगी। इसके अलावा अंतिम दिन 31 मार्च को पथ जमशेदपुर झारखंड की प्रस्तुति मोहम्मद निजाम के निर्देशन में रिफंड और बाल रंगमंच आर्ट एंड कल्चरल सोसायटी बीहट द्वारा सिकंदर कुमार और ऋषिकेश कुमार के निर्देशन में मैं और मेरा बचपन नाटक की प्रस्तुति की जाएगी।
एसोसिएशन के संयोजक डॉ कुन्दन कुमार ने बताया की 5 दिवसीय राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव में 5 राज्यों के लगभग 200 कलाकारों का जमघट लग रहा है। जो नाट्य प्रस्तुतियों के अलावा राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी में भी भाग लेंगे। इस अवसर पर बेगूसराय में पहली बार भी बीहट के परिसर में राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें देश भर के 2 दर्जन से अधिक युवा कलाकारों द्वारा अपनी कलाओं का प्रदर्शन किया जाएगा। साथ ही इस कला प्रदर्शनी के तहत सेमिनार कार्यशाला और चित्र प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया है।
इस अवसर पर पूरे परिसर को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। खास करके प्रवेश द्वार को ग्राम जीवन का स्वरूप देते हुए मधुबनी पेंटिंग सहित अन्य प्रदर्शनी को समाहित किया जा रहा है। संयोजक डाॅ कुमार ने बताया कि इस 5 दिनों के महोत्सव में खास करके राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी को टीम के वरिष्ठ रूपेश कुमार, कलाकार मनीष कुमार, अंकित कुमार, राधे कुमार, जितेंद्र शर्मा, अंकित राज, आनंद कुमार, बलिराम, ललन कुमार दिन रात मेहनत से लगे हुए हैं।
बेगूसराय बीहट संवाददाता धर्मवीर कुमार