डीएवी असुरारी में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह

शंख ध्वनि प्रतियोगिता में यीशु राज ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सामूहिक भजन प्रतियोगिता में नव्या ,पलक अग्रवाल, ओम कुमार, सावनी, राबिया शाहीन ने शानदार प्रस्तुति करके दर्शकों का मन मोह लिया।

डीएनबी भारत डेस्क 

सोमवार को राष्ट्रीय उच्च पथ 28 किनारे अवस्थित डीएवी पब्लिक स्कूल असुरारी में छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। विजेता प्रतिभागियों को विद्यालय के प्राचार्य अभिजीत चट्टोपाध्याय द्वारा पुरस्कार देकर बच्चों को सम्मानित किया। जिनमें सामूहिक भजन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त हुए।

सामूहिक भजन प्रतियोगिता में नव्या ,पलक अग्रवाल, ओम कुमार, सावनी, राबिया शाहीन ने शानदार प्रस्तुति करके दर्शकों का मन मोह लिया। वही शंख ध्वनि प्रतियोगिता में यीशु राज ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कक्ष सज्जा प्रतियोगिता बालिका वर्ग में द्वितीय स्थान मिला। डायरी लेखन प्रतियोगिता में राजनंदनी को दूसरा स्थान मिला। वहीं झांकी प्रतियोगिता में सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया।

इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों को ऐसे शिविर में भाग लेने के लिए उन्हें अवसर की जरूरत नहीं होती है। बल्कि उन्हें स्वयं आगे बढ़कर इस कार्यक्रम में हिस्सा लेना चाहिए, ताकि अपने जीवन को संवार सके। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय परिवार के वरिष्ठ शिक्षक नरेंद्र आचार्य एवं वंदना गणेश के साथ संगीत शिक्षिका सुप्रिया कुमारी एवं कृष्ण मोहन ठाकुर ,स्वर्णिमा कुमारी, प्रीति कुमारी,सीमा कुमारी,धर्मेंद्र कुमार ,अंबुज कुमार ,अमितेश कुमार ,संदीप कुमार ,पारसनाथ कुमार,शिवम कुमार विमलेश कुमार एवं विद्यालय के मीडिया प्रभारी चंदन कुमार ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। वहीं कार्यक्रम के समापन में शांति पाठ किया गया ।

वहीं इस संबंध में जानकारी देते हुए मिडिया प्रभारी चन्दन कुमार ने बताया कि मोकामा में विगत 6 अप्रैल से 9 अप्रैल 23 तक आयोजित चरित्र निर्माण शिविर में बिहार जोन डी बेगूसराय एवं बिहार जोन आई भागलपुर के कुल 500 प्रतिभागियों ने इसमें हिस्सा लिया। जिनमें से डीएवी असुरारी के बच्चों ने शानदार प्रस्तुति कर अपना परचम लहराया। इस शानदार प्रदर्शन करने पर छात्र छात्राओं को विद्यालय परिवार द्वारा सम्मानित कर हौसला अफजाई किया गया।

बेगूसराय बीहट संबाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट