मुखिया संघ ने सरकार पर लगाया आरोप कि मुखिया संघ की सुरक्षा के प्रति लापरवाह है सरकार, नालंदा जिला सहित पूरे बिहार में मुखिया के प्रति सरकार संवेदनहीन।
डीएनबी भारत डेस्क
बिहारशरीफ के पटेलनगर स्थित सामुदायिक भवन में सोमवार को मुखिया संघ की बैठक हुई। जिसमें कई पंचायत के मुखियागण ने शिरकत की। मुखिया संघ अध्यक्ष रणविजय कुमार पटेल ने कहा कि लगातार पूरे बिहार में मुखिया की हत्या हो रही है। कई मुखिया तो असामाजिक तत्वों के भय से भागे फिर रहे हैं। बावजूद नालंदा जिले में मुखिया के प्रति प्रशासन का बिल्कुल उदासीन रवैया है।
अगर किसी भी मुखिया की हत्या हो जाती है तो सरकार से लेकर प्रशासन तक कोई देखने वाला नहीं है इसलिए नालंदा जिला मुखिया संघ ने यह निर्णय लिया है कि हम लोग अपने तरीके से अपने संघ को मजबूत करने का काम करेंगे। राज्य सरकार की जो भी कल्याणकारी योजनाएं हैं उसे भी धरातल पर उतारने का काम करेंगे। आपको बता दे कि आगामी शनिवार 15 जुलाई को पटेल नगर में बैठक करेंगे। जिसमें सरकार से अपनी जान माल की सुरक्षा को लेकर मांग की जाएगी।
नालंदा संवाददाता ऋषिकेश