बिहारशरीफ नगर निगम चुनाव में राजनीतिक दलों ने दिखाई दिलचस्पी, भाजपा – जदयू – राजद ने

 

डीएनबी भारत डेस्क 

बिहारशरीफ नगर निगम का चुनाव दिलचस्प मोड़ पर पहुंच गया है। वैसे तो यह चुनाव राजनीति दलों के बीच नहीं है, लेकिन सभी राजनीतिक दल के नेताओं द्वारा चुनाव में अपनी ना सिर्फ दिलचस्पी दिखायी है बल्कि चुनावी मैदान में भी कूद भी गए हैं। वैसे में यह चुनाव काफी दिलचस्प होने की उम्मीद है। हालांकि राजनीतिक दल के कूदने से यह चुनाव भी बिहार के अन्य चुनाव की तरह ही जातीय आधारित गोलबंदी हो चूका है।

बिहारशरीफ नगर निगम के महापौर पद के लिए भाजपा विधायक के द्वारा पहले ही संध्या सिन्हा को अपना समर्थन दिए है। राजद के पूर्व विधायक पप्पु खान के द्वारा वसीम अख्तर अंसारी को समर्थन दिया गया है, वही जनता दल यू के द्वारा अपना पत्ता अंतिम समय में खोला गया। जदयू द्वारा भी मेयर प्रत्याशी शंकर कुमार और डिप्टी मेयर प्रत्याशी रूबी कुमारी को समर्थन देने का बात कही है। इसको लेकर पूर्व में प्रेस वार्ता का भी आयोजन किया गया था।

एक तरह से कहा जा सकता है कि यह बिहारशरीफ नगर निगम चुनाव पूरी तरह से राजनीतिक रूप ले चुका है तभी तो सभी नेताओं के द्वारा अपने-अपने प्रत्याशियों को इस चुनावी घमासान में उतार दिया गया है और समर्थन भी दिया जा रहा है। जहाँ पूर्व में उम्मीद जताई जा रही थी जदयू पूर्व उप महापौर नदीम ज़फ़र के भाई कमर रिज़वी को समर्थन देगी लेकिन अंत में चौकाने वाला फैसला लेते हुए शंकर साव को समर्थन देने की घोषणा कर दी है। ऐसे में यह चुनाव अब काफी दिलचस्प मोड़ ले चूका है।

नालंदा से ऋषिकेश 

 

biharDNBDNB BharatelectionNalanda
Comments (0)
Add Comment